कच्ची शराब बनाते हुए एक व्यक्ति गिरफ्तार

Bareilly Zone

अशोक कुमार

हरियावां, हरदोई। थाना क्षेत्र के इलाके में कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। पुलिस की छापेमारी, बरामदगी व गिरफ्तारी से सफलता हाथ लगी। एक शराब भट्ठी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 7 लीटर कच्ची शराब के साथ इसे बनाने वाले उपकरण जब्त कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। बुधवार को हरियावां थाना क्षेत्र के सधिनावा गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस टीम ने छापा मारकर शराब भट्ठी का भंडाफोड़ किया।

प्रभारी निरीक्षक अरूणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि एस0आई0 बालेन्द्र मिश्रा , रत्ने सिपाही ने मौके से 7 लीटर कच्ची शराब, उसे बनाने वाले उपकरण व अभियुक्त सतीराम तेली पुत्र मुंशीलाल निवासी ग्राम सधिनावा को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति को आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।