(www.arya-tv.com) गुलाबो सिताबो’ में अमिताभ बच्चन की बेगम का रोल अदा करने वालीं फारुख जफर अब 87 वर्ष की हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का मेरा वो डायलॉग मुझे बेहद पसंद आया था, जिसमें मैंने अमिताभ बच्चन से कहा था, ‘पैसे ले लीजिए और फिर मुझे अपनी शक्ल न दिखाइएगा।’
यह बात कहती हुई फारुख बहुत तेज खिलखिलाकर हंस पड़ीं। हालांकि, उन्होंने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि वह फिल्म के दौरान अमिताभ से बातचीत करना चाहती थीं, लेकिन काम में व्यस्त होने की वजह से बिग बी ने कभी उनसे बात नहीं की। उन्होंने बताया कि उमराव जान में रेखा के साथ काम करना उनके जीवन का यादगार लम्हा रहा और वो उसे आज भी बड़ी शिद्दत से याद करती हैं।
मैं बहुत पसंद करती थी अमिताभ बच्चन को। मुझे जब यह किरदार करने का मौका मिला, तब सिलसिला मूवी वाला अमिताभ मेरे जेहन में भरा हुआ था। लेकिन जब मैंने अमिताभ को देखा तो मुझे एक गन्दा सा चेहरा, मोटी सी नाक जो कृत्रिम तरीके से बना हुई थी देखकर बहुत घिन आई थी।
ऐसा बिल्कुल नहीं था। जो मुझे बोलने को दिया गया, वो मैंने बोल दिया। उम्र की वजह से कोई दिक्कत नहीं हुई।