अलविदा सुशांत: आज बेटे का शव लेने मुंबई जाएंगे पिता, परिजन बोले- पटना में हो अंतिम संस्कार

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)फिल्म धौनी फेम जाने-माने अभिनेता बिहार निवासी सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की खबर से पटना ही नहीं पूरा बिहार स्तब्ध है। यह मनहूस खबर पहुंचते ही सुशांत के पटना के राजीव नगर स्थित घर पर प्रशंसकों, रिश्तेदारों और मोहल्लेवालों की भीड़ उमड़ने लगी। शाम तक भीड़ इतनी बढ़ गयी कि उसे नियंत्रित करने एंटी रायट बटालियन के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा। स्थानीय राजीवनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घरवालों को हर तरह की मदद की बात कही। सुशांत के पिता केके सिंह यह खबर सुनकर बेहोश से हो गये। कुछ भी बोल नहीं रहे थे। करीबी रिश्तेदार, पड़ोसी सबके सब उन्हें ढाढस बंधा रहे थे। देर शाम तक सुशांत के बड़े बहनोई हरियाणा के आईजी रैंक के अधिकारी ओमप्रकाश सिंह भी पटना पहुंचे। उसके बाद उनके पिता केके सिंह सोमवार को मुंबई जाएंगे। परिजनों ने सुशांत का अंतिम संस्कार पटना में ही होने की बात कही है।

दोपहर डेढ़ बजे से ही राजीवनगर रोड नं. 6 स्थित सुशांत के घर के पास लगातार भीड़ बढ़ती जा रही थी। घर के आसापास रहने वाले रिश्तेदार सब थे। सबके सब गमगीन। सब की जुबां पर सुशांत की ही चर्चा होती रही। सब यही कह रहे थे कि अपना सुशांत ऐसा नहीं कर सकता है। उसके बचपन की बातें, फिल्म की बातें। अरे अभी तो उसका करियर बूम कर रहा था। फिल्म धौनी और छिछोरे की बातें होती रहीं। घर के पास उसके मामा रमेश प्रसाद सिंह, करीबी निशांत और पड़ोसी वीरेंद्र सिंह को मीडिया वाले घेरे हुए थे। उनसे सुशांत और उनके पिता को लेकर बातें पूछी जाती रहीं। आसपास की महिलाएं भी काफी तादाद में वहां पहुंची थी। सुशांत की बचपन की बातें वे लोगों से साझा करती दिखीं। इधर अभिनेता क्रांति प्रकाश झा, गुरमीत चौधरी, समीक्षक विनोद अनुपम ने सुशांत की मौत पर गहरा शोक जताया है।

सुशांत सिंह राजपूत: बिहार में हुआ जन्म
– सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पूर्णिया जिले के महीदा में हुआ था
– बिहार की राजधानी पटना में सेंट कैरेंस हाईस्कूल से शुरुआती पढ़ाई की
– 2003 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम में सातवीं रैंक हासिल की थी
– मैकेनिकल इंजीनिर्यंरग में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया
– 11 इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम पास किए थे, जिसमें इंडियन स्कूल ऑफ माइंस का एंट्रेंस एग्जाम भी शामिल

पीछे मुड़कर नहीं देखा
– सुशांत को 2013 में पहली फिल्म ‘काई पो चे’ मिली। यहां से उनका कॅरियर रफ्तार पकड़ने लगा
– इसी साल यश राज बैनर के तले वह फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में भी नजर आए थे
– साल 2014 में सुशांत आमिर खान स्टारर फिल्म पीके में अनुष्का के लवर की भूमिका में दिखे थे
– साल 2015 में रिलीज हुई थी सुशांत की फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, इसमें उनके अभिनय की तारीफ हुई

धौनी की बायोपिक से बॉलीवुड में बनाई जगह
– साल 2016 में रिलीज हुई बायोपिक फिल्म एम.एस.धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में बनाई जगह
– इसके बाद सुशांत ने राब्ता, वेलकम टु न्यूयॉर्क, केदारनाथ, सोनचिरइया जैसी हिट फिल्में की
– सुशांत की आखिरी फिल्म छिछोरे थी, जो 2019 में रिलीज सुपरहिट फिल्मों में शामिल थी