पाकिस्तान की इंग्लैंड दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम घोषित, 4 खिलाड़ी रिजर्व; सरफराज की 8 और सोहैल खान की 34 महीने बाद वापसी

Game

(www.arya-tv.com)  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इनके अलावा 4 खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है। पूर्व कप्तान सरफराज
अहमद की 8 महीने बाद टीम में वापसी हुई है।

सरफराज ने पिछला मैच 2 अक्टूबर को कराची में श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेला था। इनके अलावा तेज गेंदबाज सोहैल खान की 34 महीने बाद टीम में वापसी हो रही है। सोहैल ने पिछला मैच 13 सितंबर 2017 को लाहौर में वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ टी-20 खेला था।

30 जुलाई को होगा पहला टेस्ट

पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड दौरे पर अगस्त-सितंबर में 3 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 30 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं, टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होगी।

दौरे से पहले 20 और 25 जून को खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा
टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर बिलाल आसिफ, इमरान बट्ट, मूसा खान और मोहम्मद नवाज को शामिल किया गया है। इंग्लैंड जाने से पहले सभी 29 खिलाड़ियों का 20 और 25 जून को कोरोना टेस्ट होगा। इनमें से कोई पॉजिटिव पाया जाता है, जो रिजर्व खिलाड़ी उनकी जगह लेंगे।

पिछले साल हैदर ने शानदार प्रदर्शन किया था
टीम में अंडर-19 बल्लेबाज हैदर अली को शामिल किया गया है। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 107 रन का योगदान दिया था। हैदर ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 317 और एसीसी इमर्जिंग टीम्स कप में 218 रन बनाए थे। कैद-ए-आजम ट्रॉफी में 645 रन जड़े थे।

हसन अली और आमिल ने नाम वापस लिया
डेब्यू का इंतजार कर रहे स्पिनर काशिफ भट्टी को भी मौका मिला है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ काशिफ को टेस्ट टीम में चुना तो गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका
नहीं मिला था। हसन अली, मोहम्मद आमिर और हैरिस सोहैल ने पहले ही दौरे से नाम वापस ले लिया है।

29 सदस्यीय पाकिस्तान टीम: आबिद अली, फखर जमां, इमाम-उल-हक, शान मसूद, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (टी-20 कप्तान और टेस्ट में उपकप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर
अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमरान खान,
मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान और यासिर शाह।