महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान, क्या उद्धव सरकार के दिन पूरे हो गए

# ## National

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में राजनीतिक संग्राम शुरू हो गया है। बीजेपी ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। मुंबई में राज्यपाल से मिले बीजेपी नेता नारायण राणे ने कहा है कि कोरोना संकट से निपटने में उद्धव सरकार नाकाम रही है।

बीजेपी नेता नारायण राणे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है। बीजेपी का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना संकट से राज्य का संभाल नहीं पा रही है। बीजेपी के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि विपक्ष सरकार को अस्थिर करने के सारे प्रयास कर रही है।

सरकार को 5 साल तक कोई खतरा नहीं है। एनसीपी नेता शरद पवार ने मातोश्री पर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना के साथ है। विपक्षी पार्टियों ने सरकार का बहिष्कार किया है लेकिन सरकार सुरक्षित है।

महाराष्ट्र 5 लाख से ज्यादा लोग क्वारंटीन है।
महाराष्ट्र सरकार ने केरल से मदद मांगी है।
केरल सरकार ने ठाक्टरों को भेजा है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के 52667 मरीज हैं।
कोरोना से ठीक हुए मरीज 15786 हैं
अब तक 1695 मौतें हो चुकी हैं।