हरदोई में मिले 2 कोरोना मरीज, गुजरात से आए थे गांव

## Lucknow UP

अशोक कुमार ब्यूरो हरदोई

हरदोई। जिला हरदोई के शाहाबाद सैदीखेड़ा में गुजरात से आए दो व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिन्हें क्वारेटाइन सेंटर लखनऊ भेजा गया है। मौके पर एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव, सीओ उमाशंकर सिंह, तहसीलदार अवधेश कुमार, सीएचसी प्रभारी डाक्टर प्रवीण दीक्षित, सरदारगंज चौकी प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी, जामामस्जिद चौकी प्रभारी अनुपम भदौरिया, लेखपाल अनिल त्रिपाठी सहित काफी संख्या मे पुलिस बल मौके पर मौजूद।

आज से होगी सख्ती समस्त दुकानें 9 से 1 खुलेगी- एसडीएम शाहाबाद
मोहल्ला अल्हापुर सैदीखेल को सील किया जायेगा- एसडीएम शाहाबाद