- येस बैंक को 732 सुविधाओं के लिए आईएसओ सर्टिफिकेशन
- येस बैंक को 732 सुविधाओं के लिए हासिल हुआ आईएसओ 14001: 2015 सर्टिफिकेशन – इस सेक्टर में वैश्विक रूप से सबसे अधिक
(www.arya-tv.com)येस बैंक के एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम (ईएमएस) को लगातार सातवें वर्ष के लिए आईएसओ 14001: 2015 सर्टिफिकेशन हासिल हुआ है। बैंक को 732 सुविधाओं के लिए यह सर्टिफिकेट मिला है, जो बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र में वैश्विक रूप से उच्चतम है। बैंक का ईएमएस ग्रीनिंग ऑपरेशन की दिशा में सक्षम है और यह इसके पर्यावरणीय प्रदर्शन को बढ़ाता है। आईएसओ 14001: 2015 इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फाॅर स्टैंडर्ड्स (आईएसओ) द्वारा विकसित विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त एक मानक है जो एक ईएमएस के लिए मानदंड निर्धारित करता है। प्रमाणन सेवाओं में वैश्विक तौर पर अग्रणी कंपनी ब्यूरो वेरिटास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा यह प्रमाणीकरण प्रदान किया गया। येस बैंक ने साल-दर-साल 10 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन की तीव्रता को कम करने के उद्देश्य से एक एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट पाॅलिसी अपनाई है। सर्टिफिकेशन में कागज के उपयोग को कम करने, ऊर्जा दक्षता बढ़ाने, अपशिष्ट को रीसाइकल करने, पर्यावरणीय जोखिम को कम करने, और इसके संचालन में पर्यावरणीय स्थिरता को एकीकृत करने के लिए बैंक के प्रयासों पर प्रकाश डाला गया है। बैंक को हाल ही में सीडीपी द्वारा ए- (लीडरशिप बैंड) रेटिंग दी गई थी। यह रेटिंग इसके 2019 जलवायु परिवर्तन के खुलासे के लिए दी गई और जो वित्तीय सेवाओं और एशिया क्षेत्र के लिए ‘सी‘ औसत को पार करते हुए हासिल की गई है। येस बैंक को सीडीपी द्वारा 2019 सप्लायर एंगेजमेंट रेटिंग में भी ए-(लीडरशिप बैंड) रेटिंग दी गई है।
आईएसओ 14001ः 2015 सर्टिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हुए येस बैंक की सीनियर ग्रुप प्रेसीडेंट और ग्लोबल हैड- क्लाइमेट स्ट्रेटेजी और रिस्पाॅन्सिबल बैंकिंग सुश्री नमिता विकास ने कहा कि बैंक के संचालन संबंधी एनवायर्नमेंटल फुटप्रिंट को कम करना एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में सात साल की आईएसओ यात्रा दरअसल पर्यावरणीय प्रदर्शन के लिए बैंक के नेतृत्व और समस्त कर्मचारियों की एक मजबूत प्रतिबद्धता का मिलाजुला परिणाम है।