बरेली। यूपी के बरेली में बुधवार को खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गईं। एडवाइजरी जारी होने के बाद दुकानों, बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। लोग खरीदारी के घरों से निकल पड़े। इस दौरान लोगों ने लॉकडाउन का जमकर मजाक उड़ाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध करते रहे हैं बावजूद इसके छूट मिलते ही लोग इकट्ठा हो रहे हैं। लोगों की यह आदत कोरोना से लड़ने में देश को कमजोर कर रही है।