भारतीय विमान को जानबूझकर वुहान जाने की इजाजत नहीं दे रहा चीन

# ## National

वायुसेना का सबसे बड़ा सी-17 ग्लोबमास्टर विमान दवाईयां लेकर कोरोनावायरस से प्रभावित चीन के वुहान प्रांत जाने के लिए तैयार है। लेकिन अभी तक चीन की तरफ से इस विमान को मंजूरी नहीं दी गई है। सूत्रों ने बताया है कि चीन जानबूझकर भारतीय विमान को मंजूरी नहीं दे रहा है। दवाईयां लेकर जाने वाला वायुसेना का विमान वापसी में बुहान में फंसे भारतीयों को लेकर आएगा।

क्या भारत से सहयता नहीं लेना चाहता चीन?
सूत्रों ने बताया कि फ्रांस समेत अन्य देशों से राहत और निकासी उड़ानें हैं अभी भी चीन के लिए जा रही हैं। दवाई लेकर जाने वाले भारतीय विमान को चीन सरकार क्यों मंजूरी देने में देरी कर रही है? क्या चीन भारतीय सहायता में रुचि नहीं रखता है?

मदद की बात याद दिलाएगा भारत
सूत्रों ने कहा कि भारत चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई मदद की पेशकश को याद दिला सकता है। चीन को याद दिलाया जा सकता है कि किस तरह भारत सरकार ने चीन को हर संभव सहायता प्रदान करने की पेशकश की थी।

चीन ने आरोपों से किया इनकार
दवाईयां लेकर आने वाले विमान को इजाजत देने में किसी तरह की देरी के आरोपों से चीन ने इनकार किया है। चीन ने शुक्रवार को कहा कि दोनों देशों के अधिकारी इस विमान की यात्रा को अंतिम रूप देने में विचार विमर्श कर रहे हैं।

भारत ने गत 17 फरवरी को एलान किया था कि वायुसेना का सबसे बड़ा सी-17 ग्लोबमास्टर विमान मेडिसिन लेकर चीन जाएगा और यह वापसी में न केवल भारतीय बल्कि वहां फंसे पड़ोसी देशों के नागरिकों को भी लेकर आएगा। लेकिन इस विमान को उड़ान भरने को लेकर चीन ने अभी तक हरी झंडी नहीं दिखाई है।

अब तक 2,236 की मौत, 77 हजार संक्रमित
चीन में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या में 1,100 का इजाफा होने से इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 75,600 से अधिक हो गई है जबकि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा करीब 77 हजार पर पहुंच गया है। चीन में इस बीमारी के चलते 118 लोगों ने और दम तोड़ दिया। जिससे वैश्विक स्तर पर इसकी चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 2,247 हो गई है।

दक्षिण कोरिया में कोरोना के नए 48 मामलों का पता चला है। देश में अब 204 लोग इस बीमारी का सामना कर रहे हैं। ईरान में कोरोना से दो और की मौत के बाद जान गंवाने वालों का आंकड़ा चार पर पहुंच गया है।