आखिर क्यों छोड़ दिया 10 लाख लोगो ने धूम्रपान

Health /Sanitation

(Arya- Tv web desk : lucknow)

Reporter: Praveen

यह सब जानते है की धूम्रपान हमरे  लिए कितना हानिकारक है इसके बावजूद आज का नौजवान इसके बिना रहा नही पाते है पर एक सर्वे के मुताबिक फ्रांस में धूम्रपान करने वालों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है.

यहां 2016 से 2017 के बीच 10 लाख से अधिक लोगों ने धूम्रपान करना छोड़ा है.

संस्था पब्लिक हेल्थ फ्रांस के अनुसार बीते एक साल में ऐसी  भारी गिरावट कभी नहीं देखी गई. साथ ही कम आयु वर्ग के लोगों और युवाओं में भी धूम्रपान में कमी आई है.

हाल के सालों में फ्रांस में तंबाकू के उत्पादों की न्यूट्रल पैकेजिंग, तंबाकू की जगह और विकल्प इस्तेमाल करने वालों को पुरस्कृत करने, सिगरेट की कीमतें बढ़ाना और राष्ट्रीय तंबाकू मुक्त माह जैसी मुहिम का आयोजन किया गया है.

अगर आप लाख कोशिशों के बावजूद सिगरेट नहीं छोड़ पा रहे हैं तो ई-सिगरेट आपकी मदद कर सकती है.

A smoking cigarette

                                                                                

ई-सिगरेट धूम्रपान से 95 फ़ीसदी तक कम हानिकारक मानी जाती है.

पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हर साल तक़रीबन 20 हज़ार लोग ई-सिगरेट के ज़रिए धूम्रपान छोड़ रहे हैं.

पीएचई ने सिफ़ारिश की है कि डॉक्टरों को अपने मरीज़ों को ई-सिगरेट आज़माने की सलाह देनी चाहिए. साथ ही अस्पतालों में ई-सिगरेट बेचने की इजाज़त दी जानी चाहिए.