सामने आया ‘तेजस’ का फर्स्ट लुक, कातिलाना है कंगना का लुक

Fashion/ Entertainment

कंगना रनौत की अगली फिल्म ‘तेजस’ से उनका पहला लुक सामने आ चुका है। कंगना की टीम ने सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वह एयरफोर्स पायलट के तौर पर नजर आ रही हैं। सेना की वर्दी पहने कंगना ने हाथ में हेलमेट लिए आंखों पर काला चश्मा पहना हुआ है। कंगना के पीछे एक लड़ाकू विमान भी नजर आ रहा है।
इस तस्वीर को साझा करते हुए कंगना की टीम ने कैप्शन में लिखा, ‘सेना की उन सभी बहादुर और मजबूत महिलाओं के लिए जो देश के लिए दिन-रात न्यौछावर कर देती हैं। कंगना अपनी अगली फिल्म में एयरफोर्स पायलट का किरदार अदा करेंगी। फिल्म का नाम तेजस होगा।’ गौरतलब है कि फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं वहीं इसे रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करेंगे।

गौरतलब है कि बीते दिनों कंगना फिल्म ‘पंगा’ में नजर आई थी। इस फिल्म में वह कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। वहीं इन दिनों वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद कंगना ‘तेजस’ की शूटिंग शुरू कर देंगी।
अपनी खुशी साझा करते हुए कंगना पहले ही कह चुकी हैं, ‘मैं हमेशा से सिल्वर स्क्रीन पर सिपाही का किरदार निभाना चाहती थी। बचपन से ही मैं सेना को लेकर काफी उत्साहित रही हूं। मैंने हमेशा ही खुले तौर पर देश के जवानों के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर की है। मुझे उनकी बहादुरी महसूस होती है जिसकी मैं बेहद इज्जत करती हूं। वह हमारे देश और नागरिकों की सुरक्षा करते हैं।’