तिलक समारोह से लौट रहे बाईक सवार तीन युवक ​की ट्रक ​हादसे में मौत

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर (www.arya-tv.com) कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मेहड़ा में रविवार की रात तिलक समारोह में गए अवरही कृतपुरा गांव के तीन युवकों की घर वापस जाते समय रास्ते मे गन्ना लदे ट्रक से भिड़ंत हो गई।

हादसे में तीनों की मौत हो गई। मृतकों में औराही कृतपुरा निवासी अशोक पुत्र श्रीकांत, प्रिंस सिंह पुत्र राम अधीन, गणेश सिंह पुत्र अयोध्या सिंह शामिल हैं।

तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर थे। पहले तीनों युवक गांव के समीप वेलवा गाँव में अपने दोस्त के वहाँ एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके बाद वहाँ से ग्राम सभा मेहड़ा निवासी अरविंद सिंह के यहां तिलक में चले गए थे।

वहां से रात में 11 बजे लौटते समय से कप्तानगंज – बोदरवार मुख्य सड़क पर ग्राम सभा साखोपार शंभू बाबा के स्थान के आगे दक्षिण तरफ बेलभद्र छपरा गांव के पास पहुंचे। वहां पर सड़क के बीच में गन्ना लदा ट्रक खड़ा था।

वह बिगड़ गया था। मोटरसाइकिल चला रहे युवक को ट्रक दिखाई नहीं पड़ा और सीधे गन्‍ना लदे ट्रक में मोटरसाइकिल भिड़ गई। तीनों युवक उछलकर दूर जा गिरे। घटना के बाद ग्रामीण पहुंच गए। ग्राम प्रधान रामाज्ञा निषाद ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने तीनों घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। तीनों के परिजन अस्पताल पहुंचे।