कानपुर(www.arya-tv.com) आगरा एकसप्रेस-वे पर रविवार की रात वैन का टायर फटने के कारण अनियंत्रित मारुति वैन डिवाइडर से टकराकर सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी और आग का गोला बन गई। सीएनजी तथा पेट्रोल के संपर्क के कारण आग लगने से वैन में सवार सभी लोग पलक झपकते ही कंकाल बन गए। इनके शव की पहचान काफी मुश्किल हो गई है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत से लोगों का दिल दहल गया। किसी को भी वहां पर कुछ भी करने का मौका ही नहीं मिला। वैन सवार आग का गोला बन चुके थे। इन सभी को बचाने का प्रयास करने वाले लोग भी असहाय हो गए। एक घंटे तक वैन में सवार लोगों की संख्या को लेकर कयास लगता रहा।
दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए दो बार पानी भरना पड़ा। आग बुझने के बाद वैन के पास रेस्क्यू टीम पहुंची। अंदर देखकर उनके भी रोंगटे खड़े हो गए। कार के पीछे की सीट पर पांच लोग सवार थे। किसी तरह गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाला जाने लगा।
शव इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि पहचान पाना कठिन था। वैन में मांस के लोथड़े पड़े थे। शरीर के कुछ अंग गिर रहे थे। किसी तरह से पुलिस ने पांच लोगों के शव बाहर निकाले। ट्रक की टक्कर से आगे बैठे चालक और एक अन्य व्यक्ति का शव वैन में फंस चुका था। उन्हें निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया।