‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) के बीच शुरुआत में कई बार झगड़ा हुआ। यहां तक कि रश्मि ने सिद्धार्थ के ऊपर गुस्से में चाय तक फेंक दी थी। हालांकि अब दोनों के बीच शो में मजाक मस्ती देखने को मिल रही है। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि सिद्धार्थ और रश्मि ‘बिग बॉस’ के बाद एक शो में साथ नजर आ सकते हैं। इस खबर के बाद से रश्मि और सिद्धार्थ के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।
स्पॉटब्वॉय वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के एक साथ शो में आने की सुगबुगाहट है। खबरों की मानें तो ये कोई और शो नहीं बल्कि रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) है। रिपोर्ट के अनुसार रश्मि और सिद्धार्थ को इस शो में दोबारा फ्रेश जोड़ी के तौर पर लाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही अन्य सितारों को भी फोन किया जा रहा है। इस खबर की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है।
खास बात है कि इस शो का हिस्सा रश्मि और सिद्धार्थ दोनों ही रह चुके हैं। रश्मि देसाई ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन छह में नजर आई थीं जबकि सिद्धार्थ शुक्ला सीजन सात में। सिद्धार्थ इस सीजन के विजेता भी रहे हैं। ‘बिग बॉस’ में आने से पहले ये दोनों कलर्स के ही एक टीवी शो ‘दिल से दिल तक’ (Dil Se Dil Tak) में साथ नजर आए थे। इस शो से इन दोनों की जोड़ी हिट हो गई थी। शो के दौरान इन दोनों के झगड़े की कई बार खबरें आई थीं।
‘दिल से दिल तक’ सीरियल के खत्म होने के बाद दोनों बिग बॉस में आए। इस शो में भी दोनों के बीच टशन साफ दिखाई दिया। इस शो में इन दोनों ने एक टास्क के दौरान रोमांटिक डांस भी किया था जो दर्शकों को खूब पसंद आया था। ये वहीं डांस था जिसे इन दोनों ने अपने सीरियल में किया था।
‘बिग बॉस 13’ की बात करें तो इसमें रश्मि देसाई की निजी जिंदगी सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं। शो के दौरान अरहान खान का आना और रश्मि को प्रपोज करना। इसके बाद सलमान ने अरहान की शादी और बच्चे का खुलासा किया। जिसके बाद खूब बवाल मचा और कुछ दिन पहले रश्मि ने ब्रेकअप का एलान किया। रश्मि के मुकाबले सिद्धार्थ निजी जिंदगी पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे।