पाक मंत्री पर टिक टॉक स्टार ने पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- ‘उन न्यूड वीडियोज का क्या जो आप….

Fashion/ Entertainment

पाकिस्तान की टिक टॉक स्टार हरीम शाह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर से हरीम चर्चा का विषय बन गई हैं। हरीम का पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद के साथ एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में दोनों के बीच हो रही बातचीत चर्चा का विषय बन गई है। ये वीडियो हरीम ने खुद साझा किया था।

इस वीडियो में हरीम शाह रेल मंत्री के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत कर रही हैं। वीडियो में हरीम कह रही हैं, ‘मेरी बात सुनें, क्या मैंने आजतक आपकी कोई भी बात बताई है? फिर आप मुझसे अब बात क्यों नहीं करते?’ इस पर रशीद कहते हैं, ‘जो दिल चाहे, करो।’ इसके बाद हरीम कहती हैं, ‘क्या मतलब है आपका? उन तमाम अश्लील वीडियो का क्या जो आप मुझे भेजा करते थे? क्या आप उन्हें भूल गए हैं?’ इतनी बातचीत के बाद शेख रशीद फोन काट देते हैं।
हालांकि इस वीडियो के वायरल होते ही हरीम ने इसे डिलीट कर दिया था। इसके बाद हरीम ने एक और वीडियो साझा किया। इस वीडियो में हरीम कहती हैं, ‘मेरे पास इतना फिजूल वक्त नहीं है। यह सब आप लोगों का ही काम है। किसी की इज्जत उछालना।’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चाओं में आ गया।
हरीम ने एक और वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने शेख रसीद के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग साझा की है। इस ऑडियो में दोनों के बीच बातचीन हो रही है। ऑडियो में हरीम कह रही हैं, ‘लेकिन आपने मेरे साथ क्यों गलत किया मुझे बताइये?’ इस पर शेख रशीद कहते हैं, ‘मैंने कोई गलत बात नहीं की मैं तुम्हें समझाता हूं, तुम्हारी बेहतरी के लिए समझाता हूं’ हरीम कहती हैं, ‘अच्छा ठीक हैं मैं वो मानती हूं लेकिन आपने मेरे साथ लड़ाई क्यों की?’ रसीद कहते हैं, ‘लड़ाई इसलिए की देखो आप हर आदमी के साथ वीडियो डाल रहे हो।’

गौरतलब है कि हरीम इससे पहले भी कई बार चर्चाओं में आई हैं। बीते दिनों हरीम दुबई के एक मॉल में गई थीं। जहां पर भीड़ ने उनके साथ बदतमीजी की थी। वहीं बात करें पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद की तो वो भी हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। शेख रशीद हमेशा ही भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं। शेख रशीद ने भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद भी भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया था।