वेस्टइंडीज ने रविवार को पहले वन-डे में भारत को आठ से करारी शिकस्त दी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और भारत के पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने दो विकेट खोकर 13 गेंदें शेष रहते ही 291 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही कैरेबियाई टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में आइए जानते हैं भारत की इस करारी के कौन से पांच खिलाड़ी रहे ‘मुजरिम’?
केएल राहुल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 21 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। वह केवल छह रन बनाकर आउट हो गए।
विराट कोहली
केएल राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय कप्तान विराट कोहली भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाए। केवल चार बनाकर वह भी चलते बने। शेल्डन कॉटरेल ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। राहुल और विराट के आउट होने के बाद रोहित भी 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस तरह 80 रन के स्कोर पर टीम इंडिया का अपना तीन विकेट गंवा चुकी थी।
शिवम दूबे
टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवन दूबे ने गेंदबाजी में खूब रन लुटाए। उन्होंने 7.5 ओवर्स में 68 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके।
कुलदीप यादव
टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कहे जाने वाले कुलदीप यादव की फिरकी भी कोई काम नहीं आई। उन्होंने 10 ओवर्स में 45 रन दिए, जबकि उन्हें एक विकेट भी नसीब नहीं हुई।
