- सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह के प्रयास से सरोजनीनगर को मिला आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का नया उपहार
- शहीद पथ पर अत्याधुनिक रैंप निर्माण को मिली वित्तीय स्वीकृति, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने जताया मुख्यमंत्री योगी का आभार
- सरोजनीनगर को मिली स्मार्ट कनेक्टिविटी की सौगात, शहीद पथ पर अत्याधुनिक रैंप निर्माण को हरी झंडी
- सुगम यातायात और जनसुविधा ही हमारा संकल्प है — डॉ. राजेश्वर सिंह
- सरोजनीनगर को मिली बड़ी सौगात, बिजनौर अंडरपास पर बनेगा अत्याधुनिक रैंप
सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार लगातार तेज़ हो रही है। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से बिजनौर अंडरपास के पास शहीद पथ पर चढ़ने के लिए ₹4 करोड़ 64 लाख की लागत से अत्याधुनिक रैंप निर्माण परियोजना को मंजूरी मिल गई है। राज्य सड़क निधि से प्रथम किस्त के रूप में ₹1 करोड़ 62 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है, जिससे शीघ्र निर्माण कार्य शुरू होगा।
इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के लिए 9 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा 14 अक्टूबर 2024 को प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना को पत्र भेजकर आग्रह किया गया था। सरोजनीनगर निवासी कर्नल सत्येंद्र सिंह द्वारा भी इस संबंध में अनुरोध किया गया था।
8 जनवरी 2026 को जारी शासनादेश के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025–26 में लोक निर्माण विभाग द्वारा यह कार्य कराया जाएगा। रैंप के निर्माण से SGPGI, उतरेठिया, रायबरेली रोड, तेलीबाग, बिजनौर और आसपास के क्षेत्रों को शहीद पथ से सीधा जोड़ मिलेगा, जिससे एयरपोर्ट, कानपुर रोड व शहर के प्रमुख हिस्सों तक आवागमन सुगम होगा।
इस परियोजना से समय की बचत, ट्रैफिक दबाव में कमी और ईंधन की बचत होगी। लंबे समय से चली आ रही क्षेत्रीय मांग अब साकार हो रही है, जिससे लाखों नागरिकों को लाभ मिलेगा।
