- 77वें गणतंत्र दिवस पर आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हुआ झंडारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मिला एकता और अखंडता का संदेश
आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के निदेशक डॉ. सशक्त सिंह, डीन अकादमिक रूचि सिंह और रजिस्ट्रार सुदेश कुमार तिवारी द्वारा कॉलेज परिसर में तिरंगे झंडे को फहराकर की गई।

झंडारोहण के बाद, निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने सभी के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी और सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद, सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और कॉलेज परिवार ने राष्ट्रगान गाया, जिससे वातावरण में देशभक्ति की भावना और भी प्रबल हो गई।

कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में डीन अकादमिक रूचि सिंह ने भारतीय संविधान के महत्व को रेखांकित किया और विद्यार्थियों को भारतीय लोकतंत्र की ताकत और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा, “हम सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, ताकि हमारा राष्ट्र और भी मजबूत और प्रगतिशील बन सके।”

गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक शामिल थे। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने भारतीय एकता, अखंडता और विविधता का संदेश दिया। कार्यक्रमों में आकांशा और मुस्कान का युगल नृत्य, दीपक राय और राज सिंह द्वारा दिया गया प्रेरणादायक भाषण, अनुराग त्रिपाठी का भावपूर्ण गीत, मानवी गुंजन और खुशी का समूह नृत्य, हर्षित तिवारी की कविता, पलक और रिया द्वारा प्रस्तुत एकल नृत्य, तथा तनिषा, अंचल, रिया, सुकन्या और सोनाली द्वारा प्रस्तुत नाटक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का मन मोह लिया और उसकी जमकर सराहना की गई। अंत में, विशेष रूप से छात्रों ने “भारत माता की जय” का उद्घोष करते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और भारतीय संविधान और राष्ट्र की सेवा में अपनी पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय एकता और संप्रभुता की भावना को लेकर किया गया। इस भव्य आयोजन में डॉ. अब्दुल रुब खान, डॉ. अजय शुक्ला, डॉ. गौरव मिश्र, डॉ. रेखा सिंह, अंजली तिवारी, संगीता मौर्या, वत्सल श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षकगण और स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
