भारतीय खिलाड़ियों पर मेडल की बरसात: डॉ. दिनेश शर्मा

Lucknow
  • भारतीय खिलाड़ियों पर मेडल की बरसात: डॉ. दिनेश शर्मा

लखनऊ/उन्नाव। राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि आज देश के खिलाड़ियों पर मेडल की बरसात हो रही है। इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया “खेलो इंडिया” का मंत्र और खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में हुआ जबरदस्त विकास है। इस पहल ने भारत में खेलों की दुनिया को पूरी तरह बदल दिया है।

उन्होंने कहा कि पहले “खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे खराब” जैसी सोच थी, लेकिन अब समय बदल गया है और आज का नारा है “खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे महान।” पहले किसी एक खेल में मेडल मिलने पर पूरे देश में दीवाली जैसा माहौल बन जाता था, लेकिन अब भारतीय खिलाड़ी लगातार अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

डा. शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी जब खेलता है तो कभी जीतता है और कभी हारता है। जीत उसे ट्रॉफी देती है और हार उसे सीख देती है। अब खेल को लेकर समाज की धारणा बदल रही है। उत्तर प्रदेश सरकार तो खिलाड़ियों को नौकरी तक दे रही है, जिससे युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का भरोसा मिल रहा है।

“उन्होंने कहा कि आज देश में नौकरी देने वाले युवा तैयार हो रहे हैं। भारत का युवा किसी भी क्षेत्र में काम करने में सक्षम है। प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए अनेक अवसर खोले हैं। आज देश को नौकरी करने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला युवा चाहिए। देश तेजी से बदल रहा है और अब कोई भी भारत को आंख दिखाने की हिम्मत नहीं कर सकता।”

डॉ. शर्मा ने ग्रामीण रोजगार पर भी बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लाया गया नया ग्रामीण रोजगार कानून क्रांतिकारी है। पहले की योजनाओं में बार-बार एक ही जमीन की खुदाई कराकर धन की हेराफेरी होती थी, जिससे ग्रामीणों को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता था। अब नई व्यवस्था में गांव में ही स्थायी निर्माण होंगे, गांव का विकास गांव में ही तय होगा और 125 दिन तक रोजगार की व्यवस्था की गई है।

उन्नाव को शहीदों और साहित्यकारों की धरती बताते हुए उन्होंने कहा कि इस मिट्टी का लोहा पूरा देश मानता है। उन्होंने कहा कि जब बात देश की हो तो जाति और धर्म के बंधन नहीं होने चाहिए। सभी भारत मां के लाल हैं और सभी का लक्ष्य देश को आगे बढ़ाना होना चाहिए।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी, विधायक बृजेश रावत, विधायक श्रीकांत कटियार, विधायक बम्बालाल दिवाकर, मंडल अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, राम प्रकाश तिवारी, मलखान सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बलबीर यादव, प्रधान एवं कार्यक्रम आयोजक प्रवीन रावत, प्रधान महेंद्र यादव, प्रधान सरोज सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।