सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने 72 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा

Lucknow
  • हत्या कर शव जलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चाकू, स्कूटी और मोबाइल बरामद

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने युवक की हत्या कर शव जलाने की सनसनीखेज घटना का 72 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू, घटना में इस्तेमाल स्कूटी और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार 9 जनवरी 2026 को भागरथी एन्क्लेव के पास एक जला हुआ शव मिला था, जिसकी पहचान बाद में सचिन तिवारी निवासी टिकरा जुगरात, थाना नगराम के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि सचिन अपने दोस्तों के साथ नशा करने गया था, जहां नशे का सामान लाने की बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान मारपीट हुई और गुस्से में आकर सचिन की चाकू से हत्या कर दी गई।

हत्या के बाद पहचान छिपाने और सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने शव को पहले चादर और प्लास्टिक में बांधा, फिर स्कूटी से सुनसान जगह ले जाकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपियों—निहाल बाल्मीकि और करन बाल्मीकि—को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

बरामदगी में एक अदद चाकू, घटना में प्रयुक्त स्कूटी (UP32MW1734), दो मोबाइल फोन और मृतक के कपड़े शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सुशांत गोल्फ सिटी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस शानदार सफलता पर पुलिस आयुक्त (दक्षिणी) द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है। पुलिस की इस तत्परता से न केवल पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद मिली है, बल्कि आम जनता में भी कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है।