- एसआईआर प्रक्रिया से जुडे कार्य की हो मानीटरिंग
- राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनाकर मोदी योगी ने दूर की जनता के मन की टीस
- देश को एकसूत्र में पिरोने वाली अटल विचारधारा देशभर में स्थापित
लखनऊ । राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव में जीत को सुनिश्चित करने और जीत का अन्तर बढाने के लिए सूची में छूट गए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करना आवश्यक है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को युद्धस्तर पर कार्य करना चाहिए। कार्यकर्ता क्षेत्र में रहे और उनकी लाइव लोकेशन भी ली जाए। पूरी प्रक्रिया की मानीटरिंग होना बहुत जरूरी है।
सांसद ने एसआईआर को लेकर कहा कि सरोजिनी नगर विधानसभा के लोग जिस प्रकार से पार्टी के हर कार्य में आगे रहता है एसआईआर में भी आगे ही रहना चाहिए। फार्म 6 भरने की कार्यवाही आरंभ हो चुकी है इसको भरवाने का रिकार्ड बनना चाहिए। भाजपा लखनऊ शहर की जिन सीटों पर विजय नहीं पा सकी है उनका एसआईआर प्रतिशत अधिक है। इस पर मंथन करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यकर्ताओं का हौसला बढाते हुए कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता चाहे देर से कार्य शुरू करें फिर भी एक बार आरंभ होने पर लक्ष्य हासिल करके ही रहता है।

डा शर्मा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के मन की टीस को मोदी और योगी सरकार ने राष्ट्र प्रेरणा स्थान बनाकर दूर कर दिया है। लखनऊ की जनता के मन में रहता था कि हर सरकार अपनी विचारधारा के सद्पुरुषों के सम्मान में स्मारक बनाती है और भाजपा के सद् पुरुषों के लिए भी ऐसी व्यवस्था हो । दीनदयाल जी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी का प्रेरणा स्थल एक साथ बन गया है। ये लखनऊ की बडी उपलब्धि है तथा वहां के सग्रहालय में तीनों महापुरुषों की स्मृतियों को संजोया गया है।
उन्होंने कहा कि पिछला वर्ष सुखद स्मृतियां देकर जा रहा है। ये अटल सत्य है कि अटल विचारधारा पूरे देश में स्थापित है और वे हर कार्यकर्ता के दिल में हैं। डा मुखर्जी की संघ विचारधारा का प्रतिपादन किया और दीनदयाल जी और अटल जी ने उसे आगे बढाने का काम किया। अटल विचारधारा सबको साथ लेकर चलने वाली है तथा देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करती है। देश में नदियों और सडकों को जोडने का कार्य किया। अटल विचारधारा में देश सबसे पहले आता है। इसका सबूत 1991 का वह समय है जब देश को दिवालिया होने से बचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अटल जी ने कांग्रेस सरकार के कडे फैसले का पूरी तरह से साथ दिया। ऐसा करके देश के सम्मान को बचाने का काम किया। वे निर्मल मन और द्वेष भावना से दूर रहने वाले व्यक्ति थे। अटल जी ने एक बार कहा था कि भारत धर्मनिरपेक्ष राजनैतिक दलों के कारण नहीं बल्कि यहा के लोगों की सर्वे भवन्तु सुखिना की भावना के कारण है। भाजपा इसी का प्रतिपादन करती है।
