Bareilly : आंगनबाड़ी भर्ती में रिश्वतखोरी…चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने ऑनलाइन ली एक लाख की घूस

# ## UP

नई आंगनबाड़ी भर्ती शुरू होने से पहले पुरानी भर्ती में हुई घूसखोरी का मामला एक बार फिर सामने आया है। डीएसटीओ कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने इसी साल हुई आंगनबाड़ी भर्ती में एक व्यक्ति से एक लाख रुपये गूगल पे के माध्यम से घूस के रूप में ले लिए। जब पीड़ित ने पैसा वापस मांगा तो कर्मचारी ने नहीं लौटाए।

 पीड़ित ने विकास भवन पहुंचकर हंगामा कर दिया, जिससे मामला सार्वजनिक हो गया। किसी तरह कर्मचारियों ने उसको काबू में किया। इधर, सीडीओ ने मामला संज्ञान में आते ही तुरंत एक्शन लेते हुए बारादरी पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने आरोपी को थाने ले जाकर पूरा पैसा वापस करवाया। अब आरोपी के निलंबन की तैयारी है।

घटनाक्रम शुक्रवार देर शाम का है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी कर्मचारी दूसरे विभाग का था, जिससे साफ है कि भ्रष्टाचार अब विभागीय सीमाओं की परवाह नहीं करता। इससे पहले भी रिश्वतखोरी के मामले में एक सीडीपीओ को निलंबित किया गया था और एक संविदा कर्मी की सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं।

डीडीओ दिनेश यादव ने बताया कि आरोपी कर्मचारी को निलंबित किया जाएगा। चूंकि डीएसटीओ अभी अवकाश पर हैं, इसलिए निलंबन की कार्रवाई नहीं की जा सकी है। सीडीओ देवयानी ने भी स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ होगी। किसी विभागीय या बाहरी व्यक्ति ने इसमें सेंधमारी की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्ती एक्शन लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।