भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड में पोर्टेबल कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन हुआ

Lucknow
  • भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड में पोर्टेबल कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ द्वारा शहर की स्वच्छता व्यवस्था को आधुनिक और प्रभावी बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई। भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड, अलीगंज सेक्टर-एल स्थित यादव लोहा भंडार परिसर में पोर्टेबल कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन (PCTS) का उद्घाटन महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

उद्घाटन समारोह में पार्षद मान सिंह यादव, नगर आयुक्त गौरव कुमार, पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान, प्रोजेक्ट हेड लखनऊ स्वच्छता अभियान (एलएसए) अभय रंजन, पूर्व जीएम जलकल एवं एलएसए कंसल्टेंट एस.के. वर्मा सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस परियोजना को शहर के समग्र विकास और स्वच्छता सुधार के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने अपने संबोधन में कहा कि लखनऊ को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ शहर बनाने के लिए नगर निगम लगातार आधुनिक तकनीकों को अपना रहा है। पोर्टेबल कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन से कचरा खुले में फेंके जाने की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण होगा, साथ ही कचरा बिखराव और दुर्गंध में भी कमी आएगी। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता नियमों का पालन करने और नगर निगम का सहयोग करने की अपील की।

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जानकारी दी कि यह परियोजना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के अंतर्गत संचालित की जा रही है। इसके तहत लखनऊ स्वच्छता अभियान प्रा. लि. को नगर निगम के 5 जोनों में अपशिष्ट प्रबंधन सेवाओं का दायित्व सौंपा गया है। इसमें डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सेकेंडरी कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन, सड़क व गलियों की सफाई, नालियों की सफाई सहित परिवहन तथा पोर्टेबल एवं फिक्स्ड कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन (PCTS/FCTS) का निर्माण एवं संचालन शामिल है। यह कार्य वार्ड संख्या 1, 3, 4, 6 एवं 7 में किया जा रहा है

परियोजना के अंतर्गत कुल 32 साइटें प्रस्तावित हैं, जिनमें प्रथम चरण की 8 तथा द्वितीय चरण की 24 साइटें शामिल हैं। प्रथम चरण की सभी 8 साइटों को पूर्ण कर ऑपरेशनल किया जा चुका है। द्वितीय चरण की 24 में से 13 साइटों पर निर्माण कार्य पूरा कर संचालन शुरू हो गया है। भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड की यह साइट 14वीं साइट है, जिसका शनिवार को उद्घाटन किया गया। शेष 10 साइटों पर कार्य तेजी से प्रगति पर है, जिन्हें फरवरी–मार्च 2026 तक पूर्ण कर संचालन में लाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस PCTS में 2 पोर्टेबल हाइड्रोलिक कॉम्पैक्टर लगाए गए हैं, जिनकी क्षमता 20 घन मीटर है। हाइवा (Hyva) निर्मित वाहनों के माध्यम से 15–16 घन मीटर क्षमता वाले वाहक वाहन तथा भारत बेंज (Bharat Benz) निर्मित 35 GVW क्षमता वाले ट्रक कचरा परिवहन में उपयोग किए जाएंगे।