रिश्वत लेते पीडीए का बाबू और ग्राम रोजगार सेवक गिरफ्तार, एंटी करप्शन की प्रयागराज और मिर्जापुर यूनिट ने की कार्रवाई

# ## UP

भ्रष्टाचार निवारण संगठन की प्रयागराज व मिर्जापुर यूनिट ने रिश्वत लेने के दो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। जहां प्रयागराज की टीम ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ सहायक अजय कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं, मिर्जापुर की टीम ने ग्राम रोजगार सेवक शिवशंकर को गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन के अधिकारी के मुताबिक, प्रयागराज यूनिट के इंस्पेक्टर राकेश बहादुर सिंह की टीम ने थरवई कोरसंड निवासी प्राणेंद्र पांडेय की शिकायत पर कार्रवाई की। आरोप था कि आवंटित भूखंड की रजिस्ट्री कराने के बदले में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ सहायक अजय कुमार ने आठ हजार रुपये रिश्वत मांगी है। टीम ने शिकायत के बाद ट्रैप करना शुरू किया। मंगलवार को रिश्वत की रकम के साथ दबोच लिया। अजय कुमार प्रयागराज के सोनीगंज का रहने वाला है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बिल भुगतान के नाम पर मांगी रिश्वत

भ्रष्टाचार निवारण संगठन मिर्जापुर यूनिट के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह की टीम ने मडिहान अटारी निवासी उमेश की शिकायत पर जांच शुरू की। आरोप था कि ग्राम रोजगार सेवक शिवशंकर कुंदरूफ में तैनात हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत में कराये गये कार्य के बिल बाउचरों के भुगतान करवाने के लिए रिश्वत मांगी। इंस्पेक्टर अशोक सिंह की टीम ने ग्राम रोजगार सेवक को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ यादव ढाबा जौनपुर रोड मडिहान से राजगढ़ मार्ग बघौड़ा से गिरफ्तार किया। ग्राम रोजगार सेवक शिवशंकर कुंदरूफ देवपुरा पठखौली का रहने वाला है।