SIR ने यूपी में पकड़ी रफ़्तार: 24 घण्टों में 1.14 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन

# ## UP

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में 15.44 करोड़ से अधिक मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रह एवं डिजिटाइजेशन का कार्य 1.62 लाख से अधिक बूथों पर बीएलओ द्वारा किया जा रहा है।प्रदेश में बढ़ी जनजागरुकता, मतदाताओं में उत्साह होने, बीएलए के सहयोग एवं बीएलओ की मेहनत की वजह से विगत 24 घण्टों में 1.14 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन किया गया, जिसमें प्रति बीएलओ औसत 70 प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक प्रदेश में 6.40 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन हो चुका है। औरैया, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, पीलीभीत, सहारनपुर तथा मुरादाबाद में 50 प्रतिशत से अधिक गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा चुका है।

बीते 24 घण्टों में शामली, गोण्डा, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, अमरोहा, संतकबीरनगर, औरैया एवं मिर्जापुर जनपद ने प्रति बीएलओ औसत 80 से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन तेजी के साथ पूरा किया। उन्होंने बताया कि पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज अवश्य होगा, मृत, शिफ्टेड, डुप्लीकेट तथा अनट्रेस्ड मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे। प्रदेश में एसआईआर के बाद शुद्ध एवं पारदर्शी मतदाता सूची तैयार होगी।

सहयोग के लिए अतिरिक्त कार्मिक लगाएं

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया कि एसआईआर के कार्य में जुड़े सभी कार्मिक अपनी कार्य योजना के साथ, बीएलओ का सहयोग करते हुए गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन प्रतिदिन अधिक से अधिक कराएं। कम प्रगति वाले बूथों पर बीएलओ के सहयोग के लिए अतिरिक्त कार्मिक के साथ तकनीकी रूप से दक्ष कार्मिक भी लगाएं जाए।