बिना डोनर के 6000 में प्लेटलेट्स वसूल रहे निजी अस्पताल, रेफर के बाद पीजीआई-ट्रॉमा में भटके, बलरामपुर में मिला इलाज

# ## Health /Sanitation

 निजी अस्पताल खून देने के लिए रक्तदाता न होने की स्थिति का अनुचित फायदा उठा रहे हैं। मरीजों को चार से छह हजार रुपये प्रति यूनिट की दर से प्लेटलेट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि तीमारदारों को यह जानकारी तक नहीं दी जा रही कि खून किस ब्लड बैंक से आया।

रायबरेली के बछरावां निवासी 75 वर्षीय जगदीश को सांस की तकलीफ और प्लेटलेट्स के 22 हजार तक गिरने पर परिजनों ने मोहनलालगंज स्थित शिवा हॉस्पिटल में 17 नवंबर को भर्ती कराया। मरीज के दामाद राजेश ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने दो यूनिट प्लेटलेट्स के लिए छह-छह हजार रुपये प्रति यूनिट वसूले और 2500 रुपये प्लेटलेट्स चढ़ाने के नाम पर अतिरिक्त ले लिए। छह दिन भर्ती रहने पर करीब एक लाख रुपये से अधिक का बिल भी थमा दिया गया।

इलाज में सुधार न होने पर 23 नवंबर को मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। राजेश का कहना है कि वे इसकी शिकायत सीएमओ और एफएसडीए से करेंगे।

पीजीआई-केजीएमयू में भटके, ट्रॉमा के बाद बलरामपुर में मिला उपचार

राजेश के अनुसार, रेफर होने के बाद वे मरीज को लेकर पीजीआई पहुंचे, जहां सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बेड न मिलने की वजह से उन्हें इमरजेंसी में भर्ती नहीं किया गया। बाद में उन्हें ट्रॉमा रेफर कर दिया गया, जहां पूरी रात बिताने के बाद मंगलवार सुबह बलरामपुर अस्पताल भेजा गया। बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में मरीज का इलाज जारी है।