एसडीएम ने बीएलओ, बीएलए संग तहसील सभागार में की बैठक दिए विशेष दिशा निर्देश

# ## Lucknow

महराजगंज (रायबरेली) सत्य प्रकाश मिश्रा मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत गुरुवार को एसडीएम गौतम सिंह ने तहसील सभागार में बीएलओ एवं बीएलए के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बीएलओ और बीएलए को आपसी समन्वय के साथ एसआईआर की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने का आव्हान किया इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्याम सुंदर भारती के अलावा तहसीलदार मंजुला भी मौजूद रहीं।
एसडीएम गौतम सिंह ने कहा कि यह अभियान राष्ट्र और मतदाताओं के हित में ही चलाया जा रहा है। मतदाताओं को स्वयं जागरूकता का परिचय देते हुए आगे बढ़कर सहयोग करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि यदि फार्म भरने में किसी तरह की असुविधा हो रही हो तो संबंधित सुपरवाइजर से संपर्क करें सभी बीएलओ प्रत्येक दिन का एक मैप तैयार करें की प्रत्येक दिन कितने फार्म उन्हें वितरित करने हैं, और इसके अलावा कितने फार्म एकात्रित करके अपलोड करना है, ये सुनिश्चित करें।
तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने बीएलओ से मत दाताओं से नवीन फोटो लेने पर जोर दिया जिससे मतदाता सूची में स्पष्ट फोटो प्रकाशित हो सके इसके अलावा उन्होंने सभी मतदाताओं को अपनी एक नवीन फोटो निकलवाकर पहले से ही घर पर रख लेने की बात कही जिससे सिर्फ फोटो की वजह से फार्म परिपूर्ण होने से वंचित न रहे।
एसडीएम ने कहा यदि कहीं कोई समास्या होती है तो निश्चित रूप से समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस दौरान अमित त्रिपाठी उर्फ मोनू निष्कर्ष सिंह, राहुल यादव, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सच्चिदानंद त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष कांग्रेस अंकुर जायसवाल ,राज करन सिंह , अनुपम अगृहरि , फ़िरोज़ अहमद, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, आसिफ खान ,तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष भाजपा जन्मेजय सिंह ,भाजपा नेता सरोज गौतम ,पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा सूर्य प्रकाश वर्मा ,सोभनाथ वैश्य ,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।