सहालग 21 नवंबर से शुरू हो रही है। 21, 22, 23, 24 ,25, 26, 30 नवंबर और 1, 4, 5, 6 दिसंबर को शुभ मुहूर्त हैं। करीब 12 दिन के लिए राजधानी के गेस्ट हाउस फुल हैं, डीजे, बैंड-बाजे, हलवाई भी बुक हो चुके हैं। जिनके तरीखें बाद में निकलीं उन्हें बुकिंग नहीं मिल पा रही है। ऐसे लोग लॉन और स्थानीय पार्कों में जुगाड़ लगा रहे हैं।
होटल व गेस्ट हाउस मालिकों के मुताबिक 21 से सात के बीच बुकिंग के लिए आने वाले लोगों को ”नो वैकेंसी” बताई जा रही है। सहालग को देखते हुए व्यापार भी बढ़ गया है। अमीनाबाद, स्वदेशी मार्केट, गणेशगंज, श्रीराम रोड, हजरतगंज, चौक, इंदिरानगर, भूतनाथ मार्केट, आलमबाग, कृष्णानगर, अलीगंज, पुरनिया, गोमतीनगर, पत्रकारपुरम, आशियाना समेत सभी बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। सर्राफा बाजार में रौनक बढ़ गई है।
रेडीमेड लहंगा और साड़ी के शोरूम में कपड़ों की नई वैराइटियां हैं। श्रीराम रोड स्थित कपड़ा कारोबारी एवं स्वदेशी मार्केट के महामंत्री प्रभू जालान के मुताबिक 12 दिन को बाजार जोरदार है। ब्राइडल लहंगे की तमाम रेंज शोरूम में हैं। इनकी कीमत 4 हजार से शुरू होकर 50 हजार रुपये तक है। इस बार बनारसी लहंगे ग्राहक देख रहे हैं। क्रॉट टॉप गाउन भी चलन में हैं। बड़ी रेंज है।
शेरवानी और शूट के ऑफर
उप्र. कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी बताते हैं कि शेरवानी और शूट के खरीदारों ने अपनी रेंज के अनुसार शेरवानी और शूट फिटिंग के लिए टेलर को नाप दे कर डिलीवरी उठा चुके हैं तो कुछ कल तक उठा लेंगे। ग्राहकों को ऑफर दिए गए हैं।
