सख्ती से चलाना होगा बोगस और फर्जी नामों को हटाने का अभियान, बोले धर्मपाल- SIR को लेकर मॉनिटरिंग टीम की बैठक

# ## UP

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि मतदाता सूची से बोगस और फर्जी नामों को हटाने का अभियान भी सख्ती से चलाना होगा। मतदाता सूची का शुद्धीकरण लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का सबसे महत्वपूर्ण चरण है।वे रविवार को एसआईआर प्रक्रिया को लेकर सहारनपुर और गाजियाबाद में बीएलए-1, मंडल अध्यक्षों व मॉनिटरिंग टीम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें गांव, गली, शहर से लेकर हर बूथ और हर घर तक पहुंचना है। किसी भी योग्य मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए और कोई भी फर्जी नाम सूची में रहना नहीं चाहिए। यही दोहरी जिम्मेदारी हम सबको पूरी निष्ठा के साथ निभानी है।

धर्मपाल सिंह ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक जागरूकता का व्यापक अभियान है। इसके लिए जिला और विधानसभा स्तर पर वॉर रूम बनाए गए हैं, जो प्रदेश स्तर पर स्थापित वॉर रूम से तकनीकी रूप से जुड़े होंगे। इस व्यवस्था से न केवल अभियान की निगरानी आसान होगी, बल्कि सूचना का त्वरित आदान-प्रदान भी संभव होगा।

उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर पर बीएलए-1 तथा बूथ स्तर पर बीएलए-2 को आपसी सामंजस्य के साथ काम करना होगा। दोनों के साथ बूथ प्रवासी भी तैनात किए गए हैं, जिन्हें मिलकर कार्य-विभाजन करते हुए अभियान आगे बढ़ाना है। बूथ अध्यक्षों को भी साथ लेकर सूचनाओं के सत्यापन और संपर्क का कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ करना है, ताकि एक भी घर और एक भी व्यक्ति छूट न पाए।