- बिजनौर में यूनियन बैंक की नवीनीकरण शाखा का उद्घाटन हुआ
- ग्राहको को संतुष्ट करना ही बैंक का लक्ष्य: हिमांशु मिश्रा
(www.arya-tv.com)लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित बिजनौर में यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा के नवीनीकरण के उद्घाटन समारोह में यूनियन बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा और जोनल हेड राजेश कुमार उपस्थित रहे। इस मौके पर हिमांशु मिश्रा ने कहा कि पहले की बैंकिंग व्यवस्था और अब की बैंकिंग प्रणाली में बहुत अंतर हो गया है वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अब बैंकों को अपने ग्राहकों के प्रति बहुत ही सजग रहने की आवश्यकता है हमारे अधिकारी और कर्मचारी को चाहिए कि वह अपने कस्टमर को अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान करें जिससे उनका बैंक के प्रति विश्वास बना रहे। इसके साथ ही किसी भी ग्राहक का काम समय सीमा में पूरके देने से उसका बैंक के प्रति विश्वास और अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि अब बैंक की कार्यप्रणाली में गिवन टेक सिस्टम लागू करके ही बैंक की विश्वसनीयता को बनाया जा सकता है। इस मौके पर जोनल हेड राजेश कुमार और बैंक के प्रबंधन मोहम्मद शाद ने अपने विचार ग्राहको के सामने रखे। बैंक के अन्य प्रणेश कुमार अस्थाना,दिपेश कुमार श्रीवास्तव,सोनिया कश्यप,नेहा सिंह,योगेश मौर्या उपस्थित रहे।

