- नगर निगम पार्षदों के लिए “वित्त एवं बजट संवाद” कार्यशाला आयोजित
लखनऊ। नगर निगम लखनऊ के पार्षदों के लिए प्रज्ञा फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को “नगर निगम वित्त एवं बजट पर चर्चा एवं संवाद” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने न केवल हिस्सा लिया बल्कि नगर निगम की वित्तीय व्यवस्था और बजट प्रक्रिया पर अपने अनुभव और सुझाव साझा किए। हिंद नगर वार्ड के पार्षद सौरभ सिंह मोनू ने इस आयोजन की जानकारी साझा करते हुए कहा कि “कार्यशाला में नगर निगम के वित्तीय ढांचे और बजट से जुड़े बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई। प्रज्ञा फाउंडेशन का यह प्रयास सराहनीय है, जो जनप्रतिनिधियों को बजट प्रक्रिया की बारीकियों से जोड़ता है।”
कार्यशाला में पार्षद यावर हुसैन रेशु मुन्ना मिश्रा,शैलेन्द्र वर्मा, रंजीत सिंह, राकेश मिश्रा मुकेश सिंह संजय सिंह राठौर,प्रमोद सिंह राजन, हरीश अवस्थी, सहित कई पार्षद उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक चर्चाओं में भाग लिया और वार्ड स्तर पर बजट प्राथमिकताओं पर अपने सुझाव रखे।फाउंडेशन के विशेषज्ञों ने नगर निगम के राजस्व स्रोतों, बजट आवंटन, व्यय नियंत्रण और नागरिक भागीदारी जैसे विषयों पर विस्तार से प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि कैसे पारदर्शी वित्तीय प्रक्रिया और ठोस बजट योजना से नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है।

कार्यक्रम के अंत में पार्षदों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन जारी रहना चाहिए ताकि जनप्रतिनिधियों की भूमिका और अधिक प्रभावी बन सके।
