2nd रन फॉर अर्क हाफ मैराथन / क्रॉस कंट्री का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न

Lucknow
  • 2nd रन फॉर अर्क हाफ मैराथन / क्रॉस कंट्री का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न

(www.arya-tv.com)अमित यादव एडवोकेट द्वारा आज सेवा ग्राम रेलवे कॉलोनी ग्राउंड, लखनऊ में एक हॉफ मैराथन / क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 धावकों से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता उप महापौर लखनऊ चरनजीत गाँधी, विशिष्ट अतिथि, सचिव जिला एथलेटिक एसोसिएशन सत्येंद्र सिंह, दौड़ के आयोजक बी०एस० रावत, अजय नरेश यादव एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
2nd रन फॉर अर्क हाफ मैराथन / क्रॉस कंट्री का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सामुदायिक खेल भावना को प्रोत्साहित करना था। इस आयोजन में पुरुष/महिला, और किशोर / किशोरी, सहित विभिन्न आयु वर्ग के धावकों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लिया। मैराथन की शुरुआत प्रातः 7 बजे हुई, और प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियां में भाग लेते हुए 15 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर की दूरी को निर्धारित समय में पूरा करने का संकल्प लिया। इस दौरान पूरे मार्ग पर धावकों को जलपान और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मा० उप महापौर चरनजीत गाँधी ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और फिटनेस तथा स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, इस तरह के आयोजन न केवल समाज को स्वस्थ बनाते हैं बल्कि सभी को एकजुट करते हैं। हॉफ मैराथन में भाग लेने वाले सभी धावकों को मैं बधाई देती हूँ और उनके साहस की सराहना करती हूँ। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को मा० उप महापौर चरनजीत गाँधी द्वारा सम्मानित करते हुए समस्त कैटेगरी में प्रथम सीनियर बॉयज पंकज यादव, सीनियर महिला खुशबू पटेल, जूनियर बॉयज मोहम्मद आमिर, जूनियर महिला रेजिना विजेताओं को साइकिल वितरण एवं अन्य श्रेणियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले धावकों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस बार दौड में 50 वर्ष से अधिक उर्म के धावकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के आयोजक अमित यादव एडवोकेट ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी प्रतिवर्ष ऐसे स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया।