गोसाईंगंज: वर्ष 2022 से 2025 तक स्थानीय थाने में पंजीकृत हुए आबकारी अधिनियम के कुल 98 अभियोगों से संबंधित 1540 लीटर अवैध कच्ची देशी व अंग्रेजी शराब का मंगलवार को विनिष्टीकरण किया गया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उक्त 98 अभियोगों में परीक्षण के बाद आरोप पत्र न्यायालय को प्रेषित किया जा चुका था।
उक्त मामलों से संबंधित अवैध शराब थाना मालखाने में रखी थी। जिसके विनिष्टीकरण के लिए न्यायालय द्वारा आदेश पारित किये जाने के बाद एसीपी गोसाईंगंज द्वारा नियमानुसार कमेटी गठित कर मंगलवार को थाना परिसर के पिछले हिस्से में लगभग 4 लाख रुपये मूल्य की 1540 लीटर अवैध शराब का निस्तारण कर दिया गया।
