सेक्टर एच में बड़े धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व

Lucknow

(www.arya-tv.com)राजधानी लखनऊ आशियाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर एच में आस्था और विश्वास का छठ पर्व को बड़े ही धूमधाम बाजे गाजे के साथ मनाया गया पुराणों में छठ मैया को ब्रह्मा जी का मानसिक पुत्री माना गया भक्तगण छठ मैया के जयकारों से छठ स्थल गूंज उठा शिव शक्ति मंदिर में बृजेश कुमार मिश्रा और वार्ड अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व, में श्री श्री हनुमते मंदिर में पंडित इंदु प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में और गुलाचीन पार्क में आरके सिंह और के के तिवारी के नेतृत्व में छठ पूजा का भव्य रूप से आयोजन किया गया यहां पर क्षेत्र के सम्मानित लोगों को बुलाकर अंग वस्त्र पहना कर उनका स्वागत भी किया गया थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह सुबह 4:00 बजे से है छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए नजर आए छठ पूजा में थाना प्रभारी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए टीम को लेकर सभी छठ घाटों का क्षेत्र में भ्रमण किया गुलाचीन पार्क छठ स्थल पर थाना प्रभारी छत्रपाल का विशेष योगदान रहा इस मौके पर क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग, माताएं बहने, और क्षेत्रवासी भक्तगण, शामिल रहे। महिलाओं ने प्रात:कालीन सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का परायण किया।