14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग पर होगी द्विस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, तुरंत मिलेगी मदद

# ## UP

14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंगों पर द्विस्तरीय सुरक्षा होगी। रेलवे क्रॉसिंग पर लगे बैरियर की कमान आरपीएफ व यहां से 50 मीटर दूर लगे बैरियर की सुरक्षा पुलिस के जवान संभालेंगे। इसके अलावा यहां पर मजिस्ट्रेट, सीओ स्तर का एक पुलिस अधिकारी के साथ स्टेशन मास्टर व आरपीएफ की तैनाती होगी।

प्रशासन व रेलवे द्वारा बनाई योजना के अनुसार दर्शननगर व मोदहा रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन गुजरने के दौरान दोनों बैरियर बंद रहेंगे। परिक्रमार्थियों को यहां से 50 मीटर दूर बने सिविल पुलिस के बैरियर पर ही रोका जाएगा। ट्रेन गुजरने के बाद धीरे-धीरे श्रद्धालुओं को क्रॉसिंग पार कराई जाएगी। बीते दिनों प्रशासन के साथ हुई बैठक में यह तय किया जा चुका है कि क्रॉसिंग पर गुजरने के दौरान ट्रेन की गति कम होगी, साथ ही वह लगातार हॉर्न बजाते हुए गुजरेगी। समीक्षा बैठक में सोमवार को आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ रेलवे के अधिकारियों की भी तैनाती रहे। जिससे कि रेलवे से समन्वय स्थापित कर सकें। उन्होंने क्रॉसिंग खोलने व बंद करने के लिए विशेष ध्यान देने व यहां स्टेशन मास्टर, आरपीएफ तथा पुलिस अधिकारियों को निगरानी करने के निर्देश दिए।

कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन से मिलेगी तुरंत मदद

परिक्रमा मेले में किसी भी प्रकार की सूचना या सहायता के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। नयाघाट स्थित सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में कंट्रोल रूम बनाया गया है। किसी आपातकालीन व अन्य सहायता के लिए श्रद्धालु मोबाइल नंबर 9120989195 अथवा 05278-232043, 232044, 232046, 232047 पर संपर्क कर सकते हैं।

पांच स्थानों पर खोया-पाया केंद्र स्थापित

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पांच प्रमुख स्थानों पर खोया-पाया केंद्र स्थापित किए गए हैं। बंधा तिराहा, तुलसी उद्यान, हनुमानगढ़ी, कोतवाली अयोध्या और सरयू आरती स्थल। पर बने इन केंद्रों की मदद से कई भूले-बिसरे लोगों को उनके परिजनों से मिलाया जा सकेगा। यहां पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।