पीलीभीत: टैक्सी चालक पर हमला कर कार में तोड़फोड़, 20 हजार लूटने का आरोप

# ## UP

टैक्सी चालक को कार सवार कुछ लोगों ने रोका और हमला कर मारपीट की। उसकी कार भी तोड़ दी। आरोप है कि बीस हजार रुपये लूटकर भाग गए।  जहानाबाद क्षेत्र के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है।

देहरादून उत्तराखंड के शंकरपुर सहसपुर गांव के रहने वाले इकरार पुत्र इरशाद ने बताया कि वह टैक्सी चलाते हैं। वह पीलीभीत से देहरादून की तरफ जा रहे थे। इस दौरान रविवार देर रात अर्टिका कार में सवार होकर कुछ लोग आए और जबरन गाड़ी रुकवा ली। इसके बाद हमला कर मारपीट की गई। कार में भी तोड़फोड़ की गई। इसके बाद बीस हजार रुपये लूटकर भाग गए।  आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अमरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।