- भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने व्यापारी बंधुओं से जनसंपर्क कर संवाद स्थापित किया
इस अवसर पर व्यापारियों ने जीएसटी दारघाटने से व्यापार में हुई प्रगति से संबंधित अपने अनुभव एवं सुझाव साझा किए। स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर बल देते हुए नीरज सिंह ने कहा कि इससे देश की समृद्धि को मजबूती मिलेगी और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत संकल्प साकार होगा।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि संपर्क के दौरान “घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार” लिखित स्लोगन बोर्ड लिए अजय त्रिपाठी, हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी , रितेश गुप्ता, ताज ख़ान, अनुज साहू , रमेश जयसवाल, सुरेश जयसवाल, विजय गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता, अरविंद गुप्ता, आशीष जयसवाल, सुनील जयसवाल, आशुतोष जयसवाल एवं बऊवा साहू सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।