झांसी पहुंचे सीएम योगी… नेट-जीरो एग्जीबिशन सेंटर का करेगें उद्घाटन

# ## UP

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 अक्टूबर को झांसी में 65,000 वर्ग फीट के नेट-जीरो एग्जीबिशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित यह केंद्र भारत की पहली नेट-जीरो इंजीनियरिंग कंपनी बूट्स ने तैयार किया है। 21 एकड़ में फैला यह केंद्र 10,000 लोगों की क्षमता वाला है, जिसमें 2,000 सीटों का वातानुकूलित सभागार भी शामिल है।

ऊर्जा और जल संरक्षण की अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त यह भवन बुंदेलखंड को सांस्कृतिक, व्यावसायिक और पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। बूट्स ने झांसी की विश्व की पहली नेट-जीरो लाइब्रेरी के बाद यह एक और ऐतिहासिक परियोजना पूरी की है।