बरेली बवाल : पुलिस जांच में 17 और उपद्रवियों के नाम उजागर, तौकीर के इशारे पर कर रहे थे काम

# ## Bareilly Zone National

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के इशारे पर 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर शहर में दंगा कराने की साजिश में शामिल रहे 17 और उपद्रवियों के नाम बढ़ाए गए हैं। पुलिस जांच में साफ हुआ है कि इन सभी ने बवाल में अपनी-अपनी अहम भूमिका निभाई थी। इन सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने दबिश देना शुरू कर दिया है। पुलिस अफसरों का दावा है कि सभी को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के आह्वान पर जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल प्रकरण में अलग-अलग थानों में कुल 10 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें 125 उपद्रवियों को नामजद करते हुए करीब तीन हजार अज्ञात बवालियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किए गए थे। पुलिस की विवेचना जैसे-जैसे तेज हो रही है वैसे-वैसे बवाल में शामिल रहे उपद्रवियों के चेहरे बेनकाब होते जा रहे हैं। इस बीच पुलिस ने बवाल में शामिल रहे 17 और उपद्रवियों के नामों का खुलासा किया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इन उपद्रवियों ने भी बवाल के दौरान अहम भूमिका निभाई थी। पुलिस ने दर्ज अभियोगों में इनके नाम शामिल करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इन सभी की गिरफ्तारी के बाद साफ हो पाएगा कि ये किसके बुलावे पर बवाल में शामिल हुए थे। फिलहाल ये सभी अपने-अपने घरों में ताला लगाकर फरार चल रहे हैं।

इन 17 उपद्रवियों के विवेचना में बढ़ाए गए नाम
पुलिस की जांच में इज्जतनगर क्षेत्र के फरीदापुर निवासी रफीक बेग, मजीद बेग, नासिर खान, लईक अहमद, शफीले अहमद, जाफर, शकील, हसीन का नाम उपद्रवी के रूप में बढ़ाया गया है। इसी के साथ किला के गंदा नाला पंजाबपुरा निवासी दाउद, बारादरी के कांकरटोला निवासी शानू टैंपू, आरिफ, वलीद जिलानी, हजियापुर के आरिफ, चक सकलैन के नईम उर्फ लाली, फैजान और कोतवाली के आजमनगर निवासी अफजाल कुरैशी का नाम भी पुलिस जांच में बवालियों के रूप में बढ़ाया गया है। पुलिस के अनुसार इन सभी उपद्रवी भीड़ जुटाने, उपद्रव कराने के साथ दंगा कराने की साजिश में शामिल थे। हालाकि, गिरफ्तारी के बाद इन सभी से पूछताछ में मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस इन सभी पर धाराएं भी बढ़ाएगी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के जरिये अन्य उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है। इनका नाम जल्द ही बढ़ाया जाएगा।

पुलिस ने अभी इन उपद्रवियों का इस आधार पर बढ़ाया नाम
पुलिस की विवेचना में सामने आया है कि मौलाना तौकीर रजा खां के इशारे पर पुलिस पर पथराव कर की गई फायरिंग में ये सभी उपद्रवी शामिल थे। साथ ही पुलिस ने बवाल में शामिल उपद्रवियों के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला तो इन उपद्रवियों का भी संपर्क मौलाना तौकीर से पाया गया। इतना ही नहीं इनकी लोकेशन घटनास्थल पर मिली थी। बवाल वाले दिन की गतिविधियां, डंप डेटा समेत मुख्य साजिशकर्ताओं के लगातार संपर्क में रहना पाया गया है। पुलिस इन सभी बिंदुओं को आधार बना कर विवेचना तेज करते हुए गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस का खरीदा सॉफ्टवेयर आया काम
विवेचना के दौरान 17 उपद्रवियों के बढ़ाए गए नाम में पुलिस की तरफ से खरीदा गया सॉफ्टवेयर भी पुलिस के लिए काफी मददगार बन रहा है। बढ़ाए गए उपद्रवियों के नाम में कई नाम ऐसे भी शामिल हैं, जो उस सॉफ्टवेयर से चिन्हित किए गए हैं। जो कई वीडियो में पुलिस पर पथराव करते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं कई उपद्रवी तो कई वीडियो में कैद पाए गए। इसका पर्दाफाश सॉफ्टवेयर ने किया। ध्यान रहे कि पुलिस पर पथराव और फायरिंग करने वाले उपद्रवियों की पहचान करने के लिए पुलिस ने हाल ही में एक सॉफ्टवेयर खरीदा था। पुलिस इसी सॉफ्टवेयर की मदद से बवाल के दौरान बनाए गए वीडियो और फुटेज से उपद्रवियों को चिह्नित करने का काम कर रही है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस पर पथराव कर फायरिंग करने वाले उपद्रवियों में शामिल रहे 17 बवालियों के नाम विवेचना के दौरान और बढ़ाए गए हैं। इन सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। बवाल में शामिल रहे किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही निर्दोष को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी।