बाराबंकी के थाना देवा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और शातिर अपराधी शमशाद पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम धौरमऊ के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आत्मरक्षार्थ की गई पुलिस की जवाबी फायरिंग में शमशाद के पैर में गोली लग गई। घायल हालत में उसे दबोच लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। अभियुक्त ने एक लड़की के घर में घुसकर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की थी।
जानकारी के मुताबिक, थाना देवा पुलिस टीम लूट व चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए गश्त पर थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक मुकदमे में वांछित शमशाद कहीं जाने की फिराक में है। पुलिस ने ग्राम बेसखा से बड़ा ताल जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी की, तभी संदिग्ध शमशाद पुलिस को देखकर भागने लगा और गिरफ्तारी से बचने के लिए टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और मौके पर ही दबोच लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और 350 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 25 सितंबर को शमशाद ने एक परिवार की पुत्री के साथ घर में घुसकर गलत काम करने का प्रयास किया था और परिजनों को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में वह वांछित चल रहा था।