भारत-नेपाल बार्डर से गिरफ्तार यौन शोषण का आरोपी, प्रेम जाल में फंसाकर करोड़ो ठगने के बाद फरार होने की फ़िराक में था व्यापारी

# ## Lucknow

व्यापार बढ़ाने के नाम पर महिला का यौन शोषण कर करीब पौने दो करोड़ रुपये हड़पने वाले व्यापारी को जानकीपुरम पुलिस ने बहराइच में भारत नेपाल बार्डर स्थित रूपईडिहा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अमरीश अग्रवाल अमीनाबाद के बरौनी खंदक केशव बहादुरी लेन का रहने वाला है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद कुमार तिवारी ने एक अन्य आरोपी की भूमिका की जांच की जा रही है।

एडीसीपी उत्तरी अमोल मुर्कुट ने बताया कि 27 जून को पीड़िता ने अलीगंज थाने में अमरीश अग्रवाल व अंकित के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात, धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। आरोप था कि मार्च 2013 में व्यापार बढ़ाने और निवेश के संबंध में व्यापारी अमरीश अग्रवाल से मुलाकात हुई थी। आरोपी ने प्रेम जाल में फंसाकर उसे पति से अलग किया और फिर धीरे-धीरे उसकी पैतृक जमीन बेचकर करीब 1.72 करोड़ रुपये हड़प लिए। आरोपी ने उसका यौन शोषण किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसकी बच्ची के साथ गलत काम करने की धमकी दी। यही नहीं आरोपी अपनी नग्न फोटो व्हाट्सएप पर भेजता था। इंकार करने पर मारपीट करता था। आरोपी ने कई बार गर्भपात भी कराया था। मामले की जांच जानकीपुरम इंस्पेक्टर को सौंपी गयी थी।