मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी को मार गिराया हालांकि इस दौरान एक कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मारे गये अपराधी पर एक लाख रुपये का इनाम था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि गश्त के दौरान पुलिस ने मीरापुर थानाक्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोकने की कोशिश की लेकिन उसने रुकने के बजाय पुलिस पर गोलियां चलायीं। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दियाअधिकारी ने बताया कि अपराधी की पहचान नईम कुरैशी के रूप में हुई है। कुमार ने बताया कि कुरैशी लूट व हत्या के प्रयास के लगभग 35 मामलों में शामिल था और वह मुजफ्फरनगर, मेरठ और सहारनपुर जिलों में सक्रिय था। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल कालू राम भी गोली लगने से घायल हो गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।