प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक महिला का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने बताया कि अहियापुर गांव निवासी विकलांग राजेन्द्र की पत्नी सुशीला बीती रात अपने घर पर सो रही थी कि रात में एक से दो बजे के बीच अज्ञात हमलावर ने सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुयी और उन्होने पुलिस को सूचना दी।
उन्होने बताया कि अहियापुर गांव निवासी राजेंद्र पैर से विकलांग हैं। कुछ दिनों तक गुजरात में रह कर कमाई करने के बाद वह वापस अपने गाँव आ गए और छोटा मोटा काम करके गुज़ारा करने लगें। उनकी पत्नी सुशीला और चार बेटियां और एक बेटा थे। सुशीला पास के ही लव कुश पब्लिक स्कूल में दाई का काम करती थी और जो कुछ पैसे मिलते थे उससे अपने परिवार का ध्यान रखती थी।
सुशीला ने अपनी दो बेटियों की शादी कर रखी है अब घर पर दो बेटियां और इकलौता बेटा रहते थे। रात को सबने खाना खाया और अपने अपने बिस्तर पर सोने चले गए। सुशीला भी घर के बाहर बिस्तर बिछाकर सो गई। सुबह क़रीब साढ़े चार बजे के आस पास जब राजेंद्र उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी सुशीला बिस्तर पर पड़ी है। सर से खून निकल रहा है।
उन्होंने चिल्लाकर आस पास के लोगों को इकट्ठा किया। सुशीला के सिर पर गहरे चोट के निशान थे और काफ़ी खून बह रहा था। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। घर वाले सुशीला को पास के ही रामादेवी हॉस्पिटल ले गए। हालात बिगड़ने पर अस्पताल वालों ने सीएचसी फूलपुर के लिए रेफर कर दिया गया जहाँ इलाज के दौरान सुशीला की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच की जा रही है और जल्द ही हत्यारो को गिरफ्तार किया जाएगा।