गोरखपुर : MGUG का आयुर्वेद कॉलेज आईकेएस शोध केंद्र के लिए चयनित

# ## Gorakhpur Zone

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) अंतर्गत संचालित गुरु श्री गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज आयुर्वेद कॉलेज के सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (पारम्परिक चिकित्सा केंद्र) का चयन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आइकेएस ;इंडियन नॉलेज सिस्टम या भारतीय ज्ञान परम्पराद्ध शोध केंद्र के लिए हुआ है।

यह जानकारी देते हुए डॉ. गिरिधर वेदांतम ने बताया कि आईकेएस शोध केंद्र वैदिकए दार्शनिक एवं संज्ञानात्मक विज्ञान को भैषज्य एवं आरोग्य विज्ञान के साथ समन्वित कर अग्रणी शोध कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से भारतीय पारम्परिक चिकित्सा की संरक्षा, संवर्धन एवं वैश्विक प्रतिष्ठा सुनिश्चित की जाएगी।