ग्रेटर बरेली : भूमि अर्जन करने के लिए 600 किसानों को भेजे नोटिस

# ## UP

 बरेली विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना ग्रेटर बरेली के लिए करीब 32.7918 हेक्टेयर भूमि अर्जन करने के लिए विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (संयुक्त संगठन कार्यालय) की ओर से संबंधित 600 किसानों को नोटिस भेजे गए हैं। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी अक्टूबर के पहले सप्ताह से भूमि अर्जन करने की कार्रवाई शुरू करेंगे।

बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारी ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के लिए 224.2530 हेक्टेयर चिह्नित भूमि में से 83.31 प्रतिशत भूमि का आपसी सहमति से अर्जन कर चुके हैं। अवशेष भूमि के मालिक किसानों ने अपनी भूमि देने के लिए सहमति नहीं दी। बीडीए की पैरवी के बाद शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भूमि अर्जन की तैयारी शुरू की है। अवशेष भूमि के गाटा संख्याओं को लेकर विज्ञप्ति भी जारी की। पुराने सर्किल रेट के आधार पर भूमि अर्जन की कार्रवाई होनी है। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (संयुक्त संगठन कार्यालय) के अधिकारी ने बताया कि भूमि अर्जन के लिए किसानों को नोटिस भेजे गए हैं। करीब 600 किसान हैं जिनकी भूमि अर्जित होनी है। मूल किसान कम हैं, लेकिन तमाम लोगों ने भूमि खरीदी है इसलिए किसानाें की संख्या ज्यादा हो गयी है। अक्टूबर से भूमि अर्जन की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।

इन गांवों की भूमि अर्जन की जानी है
मोहनपुर उर्फ रामनगर गांव की 18 गाटा संख्या की कुल 6.7085 हेक्टेयर भूमि, अहरोला गांव की 14 गाटा संख्या की 6.3277 हेक्टेयर भूमि, नवदिया झादा गांव की 15 गाटा संख्या की 2.8122 हेक्टेयर भूमि, बालीपुर अहमदपुर गांव की 64 गाटा संख्या की कुल 13.3167 हेक्टेयर भूमि, कचौली गांव की सात गाटा संख्या की कुल 1.4593 हेक्टेयर भूमि, इटौआ बेनीराम गांव की आठ गाटा संख्या की कुल 2.0284 हेक्टेयर भूमि, कंथरी गांव की दो गाटा संख्या की 0.1390 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जाएगी।