अमेठी में नैना रिजॉर्ट की आग पर दमकलकर्मियों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टला

# ## UP

रायबरेली-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नैना रिजॉर्ट में सोमवार देर रात लगी आग पर दमकलकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काबू पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते आग बुझा लिए जाने से रिजॉर्ट का बाकी हिस्सा सुरक्षित बच गया। रिजॉर्ट की तीसरी मंजिल पर स्थित एक स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। रात करीब तीन बजे एक कर्मचारी ने धुआँ उठता देखा और तुरंत प्रबंधन को सूचित किया। इसके बाद जायस, गौरीगंज और जगदीशपुर से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँचीं। दमकल टीमों के संयुक्त प्रयास से आग को कुछ ही समय में बुझा लिया गया। हालाँकि, स्टोर रूम में रखा सामान जलकर राख हो गया, जिससे लाखों का नुकसान होने का अनुमान है, लेकिन दमकलकर्मियों की मुस्तैदी और बहादुरी से आग को फैलने से रोक दिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया।