उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के जिगना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि कुशहां गांव निवासी शशीकांत (22) बीती रात करीब 11 बजे बाईक से देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित समोगरा गांव अपने ससुराल जा रहा था कि मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर कुशहां मोड़ के पास रास्ते में पहले से खड़ी एक ट्रक से टकरा गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सरोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
