प्रयागराज में तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

# ## Varanasi Zone

उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में सोमवार दोपहर तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। बारिश के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा है। बारिश के चलते कई निचले इलाकों में भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

दोपहर के वक्त बारिश होने से स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चे भी परेशान हुए। बारिश से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। यह बारिश खेतों में खड़ी धान की फसल के लिए अच्छी मानी जा रही है। करीब 15 दिनों के बाद शहर में हुई जोरदार बारिश का लोग भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मानसून सक्रिय रहने का पूर्वानुमान जताया है।