राहुल गांधी के रायबरेली दौरे से पहले लगा अनोखा पोस्टर, सियासी गलियारों में बना चर्चा का विषय

# ## UP

यूपी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंच रहे हैं. दौरे के ठीक पहले एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है.  पोस्टर में राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव  की तस्वीर लगी हुई है जिसमें उन्हें ब्रह्मा, विष्णु और महेश की संज्ञा दी गई है. साथ ही कलयुग की अंतिम आस ब्रह्मा विष्णु महेश जैसा स्लोगन भी लिखा गया है.

फिलहाल राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के इस पोस्टर के बाद राजनीतिक गलियारों में सियासत तेजी से गरमा गई है. वहीं इस पोस्टर के जरिए तीनों को इंडिया गठबंधन का मुख्य चेहरा बताया गया है.

राहुल के दौरे से पहले चर्चा में पोस्टर

राहुल गांधी के दौरे के पहले ब्रह्मा, विष्णु महेश वाला पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है.  कांग्रेस और सपा कार्यकर्ता इस पोस्टर को देखकर काफी उत्साहित भी है.  शहर के विभिन्न हिस्सों में ब्रह्मा, विष्णु महेश की संज्ञा वाले पोस्टर लगे हुए हैं.

हालांकि बाद में इन पोस्टरों को उतरवा दिया गया लेकिन तब तक यह पोस्टर काफी सुर्खियां बटोर चुका था. अब हर तरफ इस पोस्टर को लेकर खूब चर्चा चल रही है. बता दें इस पोस्टर पर कलयुग की अंतिम आस ब्रह्मा विष्णु महेश जैसा नारा लिखा हुआ था.

किसने लगाया पोस्टर?

बता दें यह पोस्टर लोहिया वाहिनी की तरफ से लगाया गया था. वहीं इस पोस्टर को लगाने वाले लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव राहुल निर्मल बागी ने बताया कि इंडिया  गठबंधन के तीन मुख्य चेहरे हैं. राहुल गांधी , अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव इन्हीं लोगों से अब आम जनता को आस भी है.

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के लिए जनता उत्साहित है तो वही वोट चोरी का पोल खोलने वाले राहुल गांधी से देश को बड़ी उम्मीदें हैं. इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ उभर रहा है. राहुल गांधी के दौरे को लेकर कहा कि यह विकास का दौरा है. फिलहाल ब्रह्मा, विष्णु और महेश की संज्ञा देने वाला यह पोस्टर राहुल के दौरे के पहले  कार्यकर्ताओं को गर्मी देने वाला बताया जा रहा है.