मुंबई पुलिस ने 12,000 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 लोग अरेस्ट

# ## National

मुंबई से सटे मीरा-भायंदर इलाके में पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस रेड में पुलिस ने ₹12,000 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. कार्रवाई इतनी बड़ी थी कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां अफरातफरी मच गई. फैक्ट्री के अंदर हजारों लीटर कच्ची ड्रग्स तैयार की जा रही थी, जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजने की तैयारी थी. पुलिस ने मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार किया और करीब 32,000 लीटर कच्ची ड्रग्स बरामद की.

कैसे हुआ ड्रग फैक्ट्री का खुलासा

पुलिस को पिछले कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि मीरा-भायंदर इलाके में बड़ी मात्रा में ड्रग्स तैयार की जा रही है. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने जाल बिछाकर छापेमारी की. पुलिस की गाड़ी देखते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर 12 लोगों को धर दबोचा.

32,000 लीटर कच्ची ड्रग्स बरामद

कार्रवाई के दौरान पुलिस को करीब 32,000 लीटर कच्ची ड्रग्स मिली. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन ड्रग्स को प्रोसेस करके अंतरराष्ट्रीय बाजार साथ-साथ देश के दूसरे हिस्सों में बेचने की तैयारी की जा रही थी. बरामद ड्रग्स की कीमत करीब ₹12,000 करोड़ आंकी गई है. जोकि ड्रग्स बहुत बड़ी खेप है.

मीरा-भायंदर पुलिस ने कहा कि यह हाल के समय की सबसे बड़ी कार्रवाई है. ₹12,000 करोड़ की ड्रग्स जब्त करना बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि जांच अभी जारी है और जल्द ही इस गिरोह से जुड़े और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ड्रग्स के खिलाफ सरकार सख्त

पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र पुलिस और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने कई जगहों पर बड़ी ड्रग्स फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. महाराष्ट्र सरकार भी लगातार कह रही है कि ड्रग्स के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी. ये ड्रग्स माफिया अक्सर युवाओं को अपना शिकार बनाते है. जिसको लेकर सरकार लगातार एक्शन मोड में है.

पहले भी पकड़ी जा चुकी है ड्रग्स की खेप

बता दें बीते अप्रैल के महीने में साकीनाका पुलिस ने वसई की एमके ग्रीन फैक्ट्री में छापेमारी कर 8 करोड़ रुपये का 4 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की थी. इस मामले में 3 आरोपियों सादिक शेख, सिराज पंजवानी और सय्यद ईरानी की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं बार्शी में भी ड्रग्स रैकेट पकड़ा गया था, जिसमें 7 लोगों को हिरासत में लिया गया था.